IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 | Kabirdham 12th Topper Rifa zaveri News

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: कवर्धा की रिफा ने गाड़े कामयाबी के झंडे, 12वीं में हासिल किया 95.20% अंक, IBC ने किया स्कॉलरशिप से सम्मान

कवर्धा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 12 वीं की छत्रा रिफा जवेरी शुरुआत में अन्य निजी स्कूलों में पढ़ाई करती थी लेकिन आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने के बाद आगे का अध्यययन यही हुआ।

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2024 / 08:20 PM IST
,
Published Date: July 31, 2024 8:20 pm IST

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया।

Read Also: IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024: IBC24 करने जा रहा छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान.. CM विष्णुदेव साय सौपेंगे स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप

Kabirdham 12th Topper Rifa zaveri News

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णु देव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। बता दें कि इस दौरान सीएम साय ने कवर्धा की रिफा को भी स्कॉलशिप से सामान्य किया और उसका उत्साहवर्धन किया। बता दें की मेधावी रिफा ने कक्षा 12 वीं में इस वर्ष 95.20 प्रतिशत अंक लेकर 9 वीं रैंक हांसिल किया है।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 : IBC24 के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आगाज, सीएम कर रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित

कवर्धा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 12 वीं की छत्रा रिफा जवेरी शुरुआत में अन्य निजी स्कूलों में पढ़ाई करती थी लेकिन आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने के बाद आगे का अध्यययन यही हुआ। उनके पिता कारोबारी है और माँ शिक्षिका। ज्यादातर समय पढ़ाई करने वाली रिफा बैडमिंटन, पेंटिंग में भी रुचि लेती है और अपने छोटे भाई के साथ ज्यादा समय व्यतीत करती हैं। उन्होंने बताया कि वह आईएएस बनना चाहती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers