Preksha Rajput was awarded the Swarna Sharda Scholarship by IBC24

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: किसान की बेटी ने जिले में किया टॉप, अब प्रेक्षा राजपूत को IBC24 ने किया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 : IBC24 न्यूज चैनल की तरफ से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम के माध्यम से टॉपर बेटियों को एक लाख रुपए

Edited By :  
Modified Date: July 18, 2024 / 08:05 PM IST
,
Published Date: July 18, 2024 8:05 pm IST

भोपालः IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों भी को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और मंत्री कृष्णा गौर उपस्थित रही।  स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में जबलपुर संभाग के मंडला जिले की छात्रा भी शामिल है।

प्रेक्षा राजपूत ने किया मंडला जिले टॉप

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: कहते हैं कि प्रतिभा हालातों की मोहताज नहीं होती। इसे सच कर दिखाया है मंडला जिले की बिटिया प्रेक्षा राजपूत ने। मण्डला जिले के एक छोटे से गांव पिंडरई में रहने वाली प्रेक्षा ने पूरे मंडला जिले में टॉप किया है। प्रेक्षा ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, नैनपुर की छात्रा है। प्रेक्षा के पिता प्रमोद सिंह राजपूत पेशे से किसान हैं और उनकी माँ गृहणी हैं। किसान की बेटी प्रेक्षा ने बारहवीं की परीक्षा में बायोलॉजी स्ट्रीम में 500 में से 486 अंक हासिल करके टॉप किया है। सान की बेटी प्रेक्षा आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है ताकि वो समाज के बीच रहकर समाज सेवा कर सके।

पिता का सीना हुआ फक्र से चौड़ा

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: बेटी के टॉप करने की खबर मिलने के बाद खेती किसानी करके जीवन व्यापन करने वाले प्रमोद सिंह राजपूत की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटी की सफलता से उसका सीना फक्र से चौड़ा हो गया है। प्रेक्षा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार है। प्रेक्षा को अन्य चीजों से ज्यादा पढ़ाई करना ज्यादा पसंद था। यही वजह है कि, प्रेक्षा ने आज पूरे मंडला जिले में टॉप किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp