रायपुर : IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है।
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: इस वर्ष भी IBC24 द्वारा छत्तीसगढ़ में स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश में टॉप करने वालें 49 छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम विष्णु देव साय ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: रायपुर जिले की टॉपर और छत्तीसगढ़ में टॉपर्स की लिस्ट में छटवां स्थान प्राप्त करने वाली हिमांशी एक किसान की बेटी है। हिमांशी रायपुर से 30 किलोमीटर दूर ग्राम बड़गांव में रहती है। जब हिमांशी 12 वीं की पढ़ाई कर रही थी तब शुरूआती दिनो में यानी जुलाई में उसके पैर का ऑपरेशन हुआ। उस समय हिमांशी स्कूल नहीं जा पाती थी फिर जब ठीक हुई तो रेगुलर स्कूल जाकर पढ़ाई करने लगी और हिमांशी ने 95.80 प्रतिशत हासिल किए। हिमांशी के पिता किसान है वे 12 वीं पास नहीं कर पाए थे, लेकिन जब हिमांशी ने टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई तो पिता रामगोपाल वर्मा फूले नहीं समाए। हिमांशी ने 12 वीं में बायो लेकर पढ़ाई की है। उन्होने बिना किसी कोचिंग के खुद नोट्स बनाकर परीक्षा पास की है। हिमांशी ने अपने डाउट यूट्यूब से वीडियो देखकर क्लियर किए। हिमांशी रोजाना 4 घंटे की पढ़ाई करती थी। ना सिर्फ पढ़ाई बल्कि घर के काम में मां का सहयोग, दुकान में पिता का सहयोग कर हिमांशी ने पढ़ाई की है। एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लूक रखने वाली हिमांशी अब बीएससी के साथ सीजीबीएसई की तैयारी भी करना चाहती है।