#IBC24SwarnaShardaScholarship2023: लक्ष्य के लिए जरूरी हैं बैकअप प्लान, जरूर हासिल होती है कामयाबी, शीर्ष अफसरों ने साझा किये अनुभव.. देखें LIVE | IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023

#IBC24SwarnaShardaScholarship2023: लक्ष्य के लिए जरूरी हैं बैकअप प्लान, जरूर हासिल होती है कामयाबी, शीर्ष अफसरों ने साझा किये अनुभव.. देखें LIVE

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2023 / 06:30 PM IST
,
Published Date: August 12, 2023 6:28 pm IST

भोपाल: प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल आईबीसी-24 की ओर से हर साल स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। (IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023) इस बार इस कार्य्रकम का आयोजन भोपाल में किया जा रहा हैं। आज प्रदेश के 12वीं कक्षा में जिलों में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सीएम शिवराज सिंह चौहान के हाथों स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप दी जाएगी।

इस पूरे कार्यक्रम के पहले सेशन में करियर काउंसलर प्रबीनु और करियर ट्रेनर मनीषा आनंद ने छात्रों का मार्गदर्शन किया तो वही दुसरे सेशन में एमपीआरआरडी की सीईओ और आईएएस अफसर तन्वी सुन्द्रियाल, जनजातीय कार्य विभाग मप्र शासन की उप सचिव सीधा प्रणय नागवंशी और भोपाल की डीसीपी आईपीएस श्रद्धा तिवारी ने अपने अनुभवों से छात्राओं का मार्गदर्शन किया। (IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023) तीनो ही शीर्ष अफसरों ने बताया की मेहनत, लगन और इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ने पर लक्ष्य जरूर हासिल होता है। जहां तक सफलता का सवाल है तो इसके लिए जरूरी है कि हमें हमेशा बैकअप प्लान रखना होगा। बिना बैकअप प्लांन के आगे बढ़ने से लक्ष्य की प्राप्ति में कई तरह की बढ़ाएं आ सकती है। देखें स्वर्ण शारदा के मंच से LIVE..

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers