IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: बिलासपुर संभाग की इन 6 बेटियों को मिलेगा सम्मान, जिन्होंने बढ़ाया माता-पिता का मान
IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: बिलासपुर। अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान से जिले की टॉपर बेटियों को सम्मानित करता है। इस वर्ष प्रदेश के 28 जिलों से 30 बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं प्रदेश के पांचों संभाग से 5 बेटों ने टॉप किया है। IBC24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप बिलासपुर संभाग की इन 6 बेटियों को दी जाएगी।
Edited By :
Lalit Singh
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST,
Published Date : July 6, 2022/8:59 pm IST
1/6
खुशबू वाधवानी- जिला टॉपर, बिलासपुर, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 482, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हा. से. स्कूल, बिलासपुर।
2/6
भव्या पांडे, जिला टॉपर, मुंगेली, मैथ्स ग्रुप, अंक- 466, सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेली
3/6
कुंति साव, जिला टॉपर, रायगढ़, मैथ्स ग्रुप, अंक- 491, आदर्श ग्राम्य भारती हा. से. स्कूल, पुसौर।
4/6
कीर्ति साहू, जिला टॉपर, कोरबा, कॉमर्स ग्रुप, अंक- 460, निर्मला हा. से. स्कूल, कोरबा
5/6
रेणुका चंद्रा, जिला टॉपर, जांजगीर, बायो ग्रुप, अंक- 479, संस्कार अंग्रेजी माध्यम हा. से. स्कूल, जैजैपुर
6/6
प्राची पंजाबी, जिला टॉपर,जीपीएम , बायो ग्रुप, अंक- 458, भारतमाता पब्लिक हा. से. स्कूल, अड़भार, पेंड्रा।
Web Title: ibc24-swarn-sharda-scholarship 2022 this 6 daughters of bilaspur division-will-get-respect