IBC-24 Swarn Sharda Scholarship-2022: IBC24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जीई रोड, रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन केपिटल में होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से शिरकत करेंगे। इस मौके पर आईबीसी-24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और राजेंद्र गोयल मौजूद रहेंगे। इस वर्ष प्रदेश के 28 जिलों से 30 बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिकअंक हासिल किए हैं। वहीं प्रदेश के पांचों संभाग से 5 बेटों ने टॉप किया है। आईबीसी-24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप इन बच्चों को प्रदान की जाएगी।
IBC-24 Swarn Sharda Scholarship-2022: आईबीसी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप में चयनित 35 टॉपर्स बेटी व बेटों को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप का चेक दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों यह चेक एक भव्य कार्यक्रम के जरिए मिलेगा। खास बात है कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का आयोजन 2016 से नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी संभाग टॉपर बेटे और जिला टॉपर बेटियों को सम्मानित किया जाता है।
छत्तीसगढ़ 28 जिलों से 30 बेटियों ने अपने-अपने जिलों में टॉप किया है। इन बेटियों ने IBC24.IN से बात करते हुए बताया कि वे उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है उसे आईबीसी-24 की ओर से सम्मानित किया जा रहा है। यह उनके और समाज के लिए गौरव की बात है। वहीं संभाग स्तर पर टॉपर बेटों ने कहा, यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। इस तरह की उपलब्धियों को सम्मान देकर आईबीसी ने हमारा गौरव बढ़ाया है।
इस कार्यक्रम को आप आईबीसी-24 न्यूज चैनल पर लाइव देख सकते हैं। साथ ही आप इसे हमारे यूट्यूब चैनल Khabar Bebak और IBC24 पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा IBC24.in पर सफल बच्चों की कहानी भी पढ़ सकते हैं।