Share Market: This stock gave a return of 75 percent to the investors

Share Market: इस शेयर ने निवेशकों को दिया 75 फीसदी का रिटर्न, मात्र 10 रुपये से शुरु हुए थे स्टॉक के दाम

अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते है और शेटर देख रहे है तो हम आपको कुछ एनालिसिस बता रहे हैं।  इस स्टॉक का नाम Cera Sanitaryware share है। विजय केडिया के इस स्टॉक की कीमत 10 रुपये के लेवल से बढ़कर 4725 के लेवल तक पहुंच गई है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 02:43 PM IST
,
Published Date: August 6, 2022 3:35 pm IST

75% Return In this Share: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते है और शेयर देख रहे है तो हम आपको कुछ एनालिसिस बता रहे हैं।  इस स्टॉक का नाम Cera Sanitaryware share है। विजय केडिया के इस स्टॉक की कीमत 10 रुपये के लेवल से बढ़कर 4725 के लेवल तक पहुंच गई है। इस दौरान स्टॉक ने निवेशकों को 47150 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस कंपनी के स्टॉक की कीमत पिछले 5 सालों में 2,735 से बढ़कर 4,725 के लेवल पर पहुंच गई है। इस अवधि में शेयर ने निवेशकों को 75 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Read More:पैसे, गिफ्ट, शराब के बाद अब वोटर्स को ‘सेक्स’ का ऑफर! हार के बाद प्रत्याशी के गंभीर आरोप, बोलीं- ‘सेक्स’ ने दिलाई जीत 

वहीं, पिछले 10 सालों में स्टॉक 300 के लेवल से बढकर 4725 के लेवल पर पहुंच गया है। इस दौरान स्टॉक ने 1,475 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी तरह पिछले 15 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 70 के लेवल से बढ़कर 4,725 के स्तर तक बढ़ गया है। पिछले डेढ़ दशक में इस स्टॉक ने लगभग 6,650 फीसदी की ग्रोथ की है। इसी तरह पिछले दो दशकों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 10 के लेवल से बढ़कर 4,725 के लेवल तक बढ़ गया है। इस अवधि में शेयर ने 47,150 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Read More:‘तू मर क्यों नहीं जाती….’ ये एक्ट्रेस बनी विलेन तो लोग करने लगे ऐसे-ऐसे कमेंट्स 

 
Flowers