अलीगढ़ में युवक की चाकू मारकर हत्या | Young man stabbed to death in Aligarh

अलीगढ़ में युवक की चाकू मारकर हत्या

अलीगढ़ में युवक की चाकू मारकर हत्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: March 8, 2021 12:40 pm IST

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), आठ मार्च (भाषा) अलीगढ़ जिले के इगलास इलाके में 26 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने अपने चचेरे भाई और पड़ोसी के बीच पैसे को लेकर विवाद सुलझाने का प्रयास किया था।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि इगलास थाना क्षेत्र के नगला फलार निवासी हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले हैदर अली की रविवार को उसके पड़ोसी इमरान ने चाकू मारकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्‍योंकि उसने अपने चचेरे भाई अजीज और इमरान के बीच पैसे की लेनदेन का विवाद सुलझाने में हस्तक्षेप किया था।

इगलास के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार हैदर अली के चचेरे भाई अजीज से इमरान के लेनदेन का विवाद था जिसे सुबह में दोनों ने मिलकर हल कर लिया था लेकिन कुछ समय बाद इमरान और उसके साथियों ने हैदर अली को चाकू मार दिया और फरार हो गये। परिजन जबतक हैदर अली को अस्पताल ले कर पहुंचते उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्जकर आरोपी इमरान और उसके दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)