धार: शहर के कोतवाली थाना इलाके में दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना सामने आई है। हादसे से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को धर दबोचा है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम भूपेश बघेल राजीव स्मृति वन में करेंगे वृक्षारोपण
मिली जानकारी के अनुसार धार जिले के हटवाड़ा चौराहे पर मंगलवार शाम दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के युवक अरमान ने दूसरे पक्ष के युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था। फिलहाल पुलिस आरोपी अरमान को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।