विश्व आदिवासी दिवस आज, सीएम भूपेश बघेल राजधानी और कोंडागांव में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल | World Tribal Day today, CM Bhupesh Baghel will attend the event organized in Rajadhani and Kondagaon

विश्व आदिवासी दिवस आज, सीएम भूपेश बघेल राजधानी और कोंडागांव में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

विश्व आदिवासी दिवस आज, सीएम भूपेश बघेल राजधानी और कोंडागांव में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : August 9, 2019/1:21 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कोण्डागांव और रायपुर में आयोजित कायक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10.30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.10 बजे कोण्डागांव पहुंचेंगे और वहां विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 12.20 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचेंगे और बूढ़ातालाब के पास इंडोर स्टेडियम में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: नगदी और लाखों के जेवरात सहित लुटेरी दुल्हन फरार, दो दिन की पत्नी के प्यार में डूबा युवक सदमे में

बता दे कि आज विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर आदिवासी समाज द्वारा बूढ़ा तालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर के पास इनडोर स्टेडियम में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के अतिरिक्त दूसरे राज्यों की आदिवासी समाज से काफी संख्या में प्रतिनिधि व सदस्यों के आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: आर्टिकल 370- पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, घाटी में हंसी-खुशी मनेगी ईद, देंखे 

वहीं सम्मेलन में आने वाले लोगों के सुगमता पूर्वक आवागमन के लिए मार्ग से लेकर पार्किंग तक की व्यवस्था तय की गई है। किसी भी मार्ग से होकर सम्मेलन में आने वाले आगंतुकों का वाहन पचपेड़ी नाका चौक से सिद्धार्थ चौक होकर पुलिस लाइन पिछला गेट से बुढे़श्वर चौक से ही आएगा।