रायपुर। छत्तीसगढ़ में रह रहे दूसरे राज्यों के मजदूरों को भेजने के लिए भी ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारी हो गई है । उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। जो दुर्ग से हरिद्वार के बीच चलेगी ।
ये भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों के हर घर में साल 2024 तक की जाएगी पाइप लाइन से पानी की सप्लाई- सीएम बघेल
यह ट्रेन 20 मई को दुर्ग से दोपहर 12 बजे रवाना होगी और रायपुर 12 बजे 35 मिनट में पहुंचेगी, भाटापारा एक बजकर 55 मिनट और बिलासपुर दोपहर 3 बजकर 5 मिनट में पहुंचेगी ।
ये भी पढ़ें: इंदौर में फिर हुआ पुलिस पर पथराव, बदले में पुलिस ने लाठीचार्ज कर लो…
यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन कटनी मुड़वारा, झांसी, पलवल, निजामुद्दीन होते हुए 21 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे बजे हरिद्वार पहुंचेगी । इस ट्रेन में 18 स्लीपर कोच 04 अन्य कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के यवतमाल में सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के दो मजदूरों सहित …