घर में बैठने वाली महिला पार्षदों व महिला कार्यकर्ताओं को नही मिलेगी टिकट, नगरीय निकाय प्रभारी की दो टूक | Women councilors and women activists sitting at home will not get tickets, the urban body in-charge bluntly

घर में बैठने वाली महिला पार्षदों व महिला कार्यकर्ताओं को नही मिलेगी टिकट, नगरीय निकाय प्रभारी की दो टूक

घर में बैठने वाली महिला पार्षदों व महिला कार्यकर्ताओं को नही मिलेगी टिकट, नगरीय निकाय प्रभारी की दो टूक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: November 23, 2019 1:50 pm IST

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के रायपुर नगरीय निकाय प्रभारी अरुण वोरा ने कांग्रेस भवन में मंडल, ब्लाक और वार्ड के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। पार्षद टिकट की उम्मीद लगाए बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता बैठक में समर्थकों के साथ पहुंचे और दमदारी दिखाई। बैठक में विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर प्रमोद दुबे समेत शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे मौजूद रहे, वही वर्तमान पार्षद भी नेताओं के इर्दगिर्द दिखाई देते रहे।

यह भी पढ़ें —मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर छात्रों ने ​कॉलेज में तालाबंदी कर जमकर किया हंगामा, प्रबंधन पर लग…

बैठक में अरुण वोरा ने कहा की कार्यकर्ता सालों से मेहनत कर रहे हैं इसलिए वार्ड के कार्यकर्ता को ही पार्षद टिकट दिया जाएगा। जबकि फील्ड में उतरने की बजाए घर में बैठे रहने वाली वर्तमान महिला पार्षदों या महिला कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दी जाएगी। वहीं महापौर प्रमोद दुबे ने कहा की हर कार्यकर्ता टिकट की आस करता है, पर अंत समय में टिकट चाहे न भी मिले वो पार्टी के लिए जी जान से मेहनत करता है।

यह भी पढ़ें — पहली बार बोर्ड की तर्ज पर 9वीं से लेकर 12वीं तक होंगे अर्धवार्षिक प…

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/Ocr2ggNvo9M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>