ठाणे, 14 सितंबर (भाषा) ठाणे के घोड़बंदर इलाके में 49 वर्षीय एक महिला की दो पहिया वाहन से गिरकर मौत हो गई। महिला का बेटा स्कूटर चला रहा था और वह पीछे बैठी थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस पीआरओ सुखदा नारकर ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है जब येउर निवासी सोनादेवी सारंगी अपनी बीमार बेटी से मिलकर वाघबिल से लौट रही थी।
अधिकारी ने कहा, “जब उनका स्कूटर घोड़बंदर रोड पर था, तब उन्हें चक्कर आने लगा और वह गिर गईं जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कासरवडावली पुलिस द्वारा आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।”
भाषा शुभांशि प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)