Winter holiday in High Court from 22 to 31 December, 37 trains canceled between winter holidays

हाईकोर्ट में 22 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश, उधर शीतकालीन छुट्टियों के बीच 37 ट्रेनें रद्द

Winter holiday in High Court from 22 to 31 December, 37 trains canceled between winter holidays

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: December 22, 2021 11:55 am IST

trains canceled between winter holidays  :बिलासपुर। हाईकोर्ट में आज से शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। 22 से 31 दिसंबर तक यहां अवकाश रहेगा। 27 और 30 दिसंबर को विशेष  अवकाशकालीन बेंच उपलब्ध रहेगी।

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*

रायपुर। वहीं शीतकालीन छुट्टियों के बीच राजधानी रायपुर से गुजरने वाली 37 ट्रेनें आज से रद्द रहेंगी। मुंबई, दिल्ली और यूपी बिहार के अलावा कोलकाता जाने वाली ट्रेनें रद्द की गई हैं।

पढ़ें- नर्सरी से पहली कक्षा के दाखिलों के लिए न्यूनतम आयु में छूट दी.. इस सरकार ने की पहल

अगर आप भी 22 तारीख को या फिर 23 तारीख को ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपने रिजर्वेशन करा रखा है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। तो आप इन दोनों तारीख पर सफर करने से पहले ही अपना गाड़ी नंबर और ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। न्यूज़18 के मुताबिक 23 से 30 दिसम्बर तक 37 ट्रेने रद्द रहेगी , वही हावड़ा मुम्बई रेल लाइन की ट्रेनें प्रभावित होगी। जानकारी के मुताबिक चौथी लाइन का काम चल रहा है। काम की वजह से परिचालन पर असर पड़ेगा।

पढ़ें- TMC ने कोलकाता नगर निगम की सत्ता लगातार तीसरी बार हासिल की, अब तक 101 सीटें जीतीं, 33 पर आगे

कई ट्रेनों के शुरुआती स्टेशन में हुआ बदलाव
इसमें कई रूट्स पर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों के शुरुआती स्टेशन में भी बदलाव किया गया है तो आप उनकी लिस्ट भी चेक कर लें। वहीं, कई ट्रेनों का गंतव्य स्थान भी बदल दिया गया है। 22 दिसंबर 2021 को कैंसिल की गईं ट्रेनें ट्रेन नंबर – 04634 फिरोजपुर-जालंधर सिटी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन नंबर – 04658 फिरोजपुर-बठिंडा एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन नंबर – 19225 जोधपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

पढ़ें- मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक करा रही है.. अब सरकार के पास नहीं बचा कोई काम- प्रियंका गांधी

ट्रेन नंबर – 14645 जैसलमेर-जम्‍मूतवी शालीमार एक्‍सप्रेस ट्रेन नंबर – 12137 मुम्‍बई-फिरोजपुर पंजाब मेल ट्रेन नंबर – 12421 नांदेड-अमृतसर एक्‍सप्रेस ट्रेन नंबर – 12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटरा स्‍वराज एक्‍सप्रेस ट्रेन नंबर – 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल ट्रेन नंबर – 12919 अम्‍बेडकरनगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटरा मालवा एक्‍सप्रेस 23 दिसंबर 2021 को कैंसिल की गईं ट्रेनें ट्रेन नंबर – 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस

पढ़ें- इस तारीख से बदलने वाली है इन राशियों की किस्मत, धन लाभ के साथ सरकारी नौकरी का योग.. देखिए

ट्रेन नंबर – 14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस ट्रेन नंबर – 12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमता वैष्‍णों देवी कटरा स्‍वराज एक्‍सप्रेस ट्रेन नंबर – 13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस कहां समाप्त होगी यात्रा 22 दिसंबर को ट्रेन नंबर 12497 नई दिल्‍ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्‍सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा ब्याज पर खत्म होगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 22439 नई दिल्‍ली-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटरा एक्‍सप्रेस के जरिए सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा जालंधर कैंट पर समाप्त होगी।

 

 
Flowers