थम जाएंगे ट्रकों के पहिए, 28 जून को ब्लैक डे मनाएंगे ट्रक मालिक.. लगातार बढ़ रहे डीजल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन | Wheels of trucks will stop, truck owners will celebrate Black Day on June 28

थम जाएंगे ट्रकों के पहिए, 28 जून को ब्लैक डे मनाएंगे ट्रक मालिक.. लगातार बढ़ रहे डीजल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन

थम जाएंगे ट्रकों के पहिए, 28 जून को ब्लैक डे मनाएंगे ट्रक मालिक.. लगातार बढ़ रहे डीजल के दामों के खिलाफ प्रदर्शन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : June 27, 2021/10:10 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। बस मालिकों के बाद ट्रक मालिक भी लामबंद हो गए हैं। डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर ट्रक मालिक जिला मुख्यालयों में 28 जून को ब्लैक डे मनाएंगे। कलेक्टर्स, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। 

पढ़ें- 80 दिन बाद 28 जून से फिर से श्रद्धालुओं के लिए खुले…

देश भर में 4 मई के बाद से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम आम जनता के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।

पढ़ें- विस्फोटक से लदे दो ड्रोन गिरे, दो लोग घायल.. जम्मू…

वहीं बढ़ते पेट्रोल डीजल ईंधन की कीमतों से ट्रांसपोर्टर को भी काफी नुकसान हुआ है। जिसके बाद अब एआईएमटीसी (AIMTC) ने देशभर में काला दिवस मनाने की तैयारी की है।

पढ़ें- बहू का घूंघट उठाते ही बेहोश हो गई सास, होश आते ही फ…

द्वारा परिवहन के हित में और पेट्रोल डीजल के मूल्य में बेतहाशा हो रही वृद्धि को लेकर सोमवार 28 जून को सरकारी नीतियों के विरुद्ध काला दिवस मनाने का आवाहन किया गया।