रेलवे प्लेटफॉर्म में भरा पानी, ये ट्रेनें की गईं रद्द, तो कुछ देरी से चल रहीं.. देखिए | Water filled in railway plate form, these trains were canceled, then some were running late

रेलवे प्लेटफॉर्म में भरा पानी, ये ट्रेनें की गईं रद्द, तो कुछ देरी से चल रहीं.. देखिए

रेलवे प्लेटफॉर्म में भरा पानी, ये ट्रेनें की गईं रद्द, तो कुछ देरी से चल रहीं.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: August 27, 2019 7:08 am IST

रतलाम। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से नदी, नाले और तालाब उफान पर हैं। कई ज़िलों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। बारिश का एक बड़ा प्रभाव रेलवे पर भी दिखाई दे रहा है। तेज़ बारिश से रतलाम के रेलवे ट्रैक पर भयंकर पानी भर गया है। तेज़ बारिश के चलते रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-4 सहित दो अन्य ट्रैक पर पानी भर गया, जिसके चलते दिल्ली-मुंबई मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है और आलम ये है कि मुंबई और दिल्ली मार्ग से चलने वाली कई ट्रेन प्रभावित हो रही है।

पढ़ें- पाकिस्तान ने परमाणु हमले की दी धमकी, कश्मीर के लिए हर हद पार करेंगे, आखिरी सांस 

मुंबई की ओर से इंदौर आ रही ट्रेनों को रतलाम के पहले ही रोक गया है, जिसके चलते आज इंदौर रेलवे स्टेशन से ट्रेन एक से तीन घंटे की देरी से चल रही है। दिल्ली-मुबंई रेल मार्ग के अवरूद्ध होने के कारण अवंतिका एक्सप्रेस 2 घंटे,पुणे-इंदौर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, ओवर्नाइट एक्सप्रेस करीब 3 घण्टे लेट और दिल्ली सरायरोहिल्ला से वाया जयपुर आने वाली ट्रेन करीब 2 घण्टे देरी से चल रही।

पढ़ें- पीसी शर्मा का पलटवार, साध्वी स्वयं करती हैं जादू टो…

वहीं कोचुवेली एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इन सब के बीच यात्री लगातार परेशान हो रहे है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। सभी यात्री को जानकारी दे दी गयी है।

पढ़ें- कोर्ट का वक्त बर्बाद कर रहे हैं चिदंबरम, घंटों कानू…

मोदी का ‘ट्रंप कार्ड’, पाकिस्तान पस्त

 
Flowers