दुर्ग। युवा पीढ़ी को नशे का सामान आसानी से उपलब्द्ध करा उन्हें अन्धकार में धकलेने वाले एक दूकान संचालक को पुलिस ने अवैध नशीली दवाओ के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। ख़ास बात यह है की नशीली दवाओं की यह दुकान कोई मेडिकल शॉप नहीं बल्कि इलेक्ट्रिकल दुकान है। जहा आरोपी विगत कई सालो से चोरी छिपे इस गोरख धंधे को संचालित कर रहा था। पुलिस ने चोरी के एक मामले मे पकडे गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर दबिश दी तब इस नशीली दवाओ के सौदागर का पता चला। पुलिस ने आरोपी के दूकान से भारी तादाद में प्रतिबंधित नशीली दवाओ का जखीरा जप्त कर आरोपी सुरेन्द्र कुमार जैन को NDPS की धाराओ के तहत गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।
ये भी पढ़ें –कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी पर साधा निशाना, बताया
बता दें कि दुर्ग सिटी कोतवाली के ठीक पीछे भोई पारा शनिचरी बाजार स्थित हर्ष इलेक्ट्रिकल के नाम से विगत कई वर्षो से संचालित इसी दूकान से पुलिस ने संचालक सुरेन्द्र कुमार जैन को नशे के अवैध कारोबार करते रंगे हाथो पकड़ा।आरोपी सुरेन्द्र कुमार जैन इतना शातिर है की उसने इलेक्ट्रिकल दुकान की आड़ में ही इस गोरख धंधे का सञ्चालन करते रहा। आरोपी की दूकान पर पुलिस की दबिश में नशे के जहरीली दवाओ का भण्डार मिला जानो मानो यह कोई मेडिकल दुकान हो। पुलिस को दबिश में प्रतिबंधित दवाए जिसे युवा नशे के तौर पर इस्तेमाल करते है भारी मात्रा में बरामद किया जिनमे रेक्सोजेसिक इंजेक्शन,रेक्सोकोर सिरप,कोर्डेक्स सिरप,स्पास्मोडोन कैप्सूल,स्पास्मोप्रोकविवोंन प्लस,ALP टेबलेट,CBT टेबलेट,डिस्पोवेन जैसी प्रतिबंधित दवाओ का भण्डार मिला नशीली दवाओ का तादाद देख पुलिस के भी होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें –पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 10 पुलिसकर्मी की हालत गंभीर, अधिकारी पहुंचे घटनास्थल
सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र कुमार जैन कुमार को धारा 22,27 क,8 नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। दुर्ग और भिलाई में इस तरह से कई स्थानों पर प्रतिबंधित दवाओ के बेचे जाने की सुचना है। वही पुलिस इस जहरीली दवाओ के भंडारण और इसके गिरोह के पतासाजी में जुट गई है बहुत जल्द पुलिस को नशीली दवाओ को खपाने वालो को अपनी गिरफ्त में लेगी.पुलिस ने इस पूरी कार्यवाही में जिला ड्रग अधिकारी को भी शामिल किया था। बड़ा सवाल यह है की पुलिस थाणे के कुछ दुरी में ही नशे का इतना बड़ा कारोबार किया जा रहा था जिसकी जानकारी नशे कर रहे युवाओं को थी लेकिन पुलिस इस पुरे गोरखधंधे से बेखबर आखिर कैसे। इस पुरे मामले की जानकारी पुलिस को तब हुई जब दुर्ग PWD रेस्ट हाउस के कमरे में ठहरे डिप्टी कलेक्टर सरोज महिलांगे के सामन चोरी मामले में 2 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों ने पुलिस को बताया की उन्होंने इस चोरी की वारदात को इंजेक्शन के नशे में होने के दौरान अंजाम दिया इन्ही आरोपियों से इस नशे के सौदागर का खुलासा हुआ।