पेंड्रा, छत्तीसगढ़। मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच कुछ मतदान केंद्रों में EVM खराबी की शिकायत सामने आई है। पेंड्रा के पोलिंग बूथ नंबर 113 में EVM खराब होने से यहां अब तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है।
पढ़ें- बसपा समर्थकों ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया फायरिंग का आरोप, मारपीट में दो युवक घायल
कुछ वोट पड़ने के बाद EVM मशीन खराब हो गई। वहीं मतदान केंद्र 143 बरगवां में वोटिंग शुरू हो गई है। यहां भी कुछ देर पहले मशीन खराबी की शिकायत सामने आई थी। वहीं मतदान केंद्र 126 में परिचय पत्र को लेकर मतदाता खासे नाराज हो गए हैं।
पढ़ें- सीएम ने कहा ‘लव’ के नाम पर कोई ‘जेहाद’ नहीं होगा, जरुरत पड़ी तो बनाए..
मरवाही के बचरवार मतदान केंद्र के बूथ नंबर 126 में भी मतदान रुका है। EVM खराबी के बाद केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई है। आधे घंटे के बाद भी मतदान शुरू नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं।
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
7 hours agoPM Modi Mann Ki Baat : ‘मैं स्वयं ही NCC…
8 hours ago