धमतरी में रेत माफिया की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, जिला पंचायत सदस्य और साथी की पिटाई की थी | Video of sand mafia hooliganism in Dhamtari goes viral

धमतरी में रेत माफिया की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, जिला पंचायत सदस्य और साथी की पिटाई की थी

धमतरी में रेत माफिया की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, जिला पंचायत सदस्य और साथी की पिटाई की थी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: June 26, 2020 5:17 am IST

धमतरी, छत्तीसगढ़। धमतरी में 23 जून रेत माफियाओं की गुंडागर्दी का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में रेत माफिया ने जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों को बंधक बनाकर रॉड और डंडों से जमकर पीटा था।

पढ़ें-स्पेशल टीम चाहिए तो वो भी देंगे, लेकिन आप बच्ची का जल्द से जल्द पता…

पढ़ें- ‘गलवान के बलवान’ को सलाम, घड़ी चौक में सुबह 11 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि देगी कांग्रेस

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस कदर रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। उन्हें जरा भी पुलिस और सरकार का कोई खौफ नहीं है। जन प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य और उनके साथी अवैध खनन का विरोध करने पहुंचे थे।

पढ़ें- सरकार के आदेश के बाद भी आज से नहीं चलेंगी बस, 2 बजे परिवहन मंत्री व…

माफिया और उनके गुर्गों ने मिलकर जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों की बेरहमी से पिटाई कर तड़पते छोड़ दिया था। इस हमले में जिला पंचायत सदस्य और उनके साथी को गंभीर चोट आई है। इस मामले में मुख्य आरोपी नागेश्वर चंद्राकर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।