आगरा (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) आगरा में रविवार सुबह खेरागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊंटगिरि गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना खेरागढ़ इंसपेक्टर हंसराज भदौरिया ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को उस वक्त हुई, जब एक पक्ष के लोग एक मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। वहीं दूसरे पक्ष के लोग मंदिर में पुताई के लिए पहुंच गये, जिस पर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
भाषा सं
सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)