उप्र: आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी करने के आरोप में चार गिरफ्तार | UP: Four arrested for betting during IPL matches

उप्र: आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी करने के आरोप में चार गिरफ्तार

उप्र: आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी करने के आरोप में चार गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: November 3, 2020 1:39 pm IST

मुजफ्फरनगर, तीन नवंबर (भाषा) आईपीएल मैचों के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी करने के आरोप में चार लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार कर उनके घर से नकदी और कीमती सामान बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सट्टेबाजी करने वाले एक गिरोह के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने शहर के एकता विहार स्थित एक मकान पर छापा मारा।

चारों आरोपियों की पहचान गौरव, मोहित, अंकित और हिमांशु के रूप में हुई है।

घर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैचों के दौरान सट्टेबाजी के लिए इस्तेमाल की गई 10,600 रुपये की नकदी के साथ एक कार, कुछ मोबाइल फोन और एक एलईडी टीवी बरामद किया गया ।

पुलिसकर्मी ने कहा कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा शुभांशि प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)