बलौदा बाजार। राज्य सरकार के दो साल पूर्ण होने पर श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय बलौदाबाजार में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। मंत्री शिवकुमार डहरिया आज बलौदा बाजार प्रवास पर रहे जिसमें जिला पंचायत बलौदा बाजार कार्यालय में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी का उदघाटन किया। जिसके बाद सभा कक्ष में पत्रकारों के बीच छत्तीसगढ़ शासन के 2 वर्ष पूर्ण होने पर तमाम उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और कई मुद्दों पर चर्चा भी किया।
read more:मोबाइल टॉवर से युवक ने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत, देखिए खौफनाक वीडियो
श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की फ़ोटो प्रदर्शनी का उटघाटन किया, फ़ोटो प्रदर्शनी में मुख्य रूप से किसानों की कर्जमाफी के साथ-साथ “नरवा-गरवा-घुरवा-बारी” की तमाम योजनाओं की फ़ोटो प्रदर्शनी रखी गयी। भूपेश सरकार के 2 वर्ष पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव में घोषणा पत्र में 36 वादों का जिक्र किया था जिसमे से 24 वादों को हमने मात्रा 2 वर्ष में ही पूरा कर चुके हैं। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से किसानों के लिए जो वादे किये गये थे वो सभी पूरे होने की बात कही जिसमे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और राजीव गांघी किसान न्याय योजना के तहत 1 लाख 50 हजार किसानों के लिए 444 करोड़ रुपये स्वीकृति की बात कही। जिसमे 3 क़िस्त भुगतान होना और चौथा क़िस्त मार्च महीने में मिलने के बारे में जानकारी दी।
read more: भूपेश सरकार के दो साल! संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा ‘पहले विश्वास …
किसानों की कर्जमाफी भी घोषणा पत्र का विशेष मुद्दा था जिसके बारे में मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बताया कि बलोदा बाज़ार जिले में 94 हजार 129 किसानों का 342 करोड़ 39 लाख रूपये का अल्पकालिक कर्ज माफ किया गया है। कर्ज माफी के बाद जिले में नए धान खरीदी केंद्रों की जानकारी दी, जिससे किसी भी किसान को धान बेचने के लिए 5-6 किलोमीटर से ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। गोठान और गोधन न्याय योजना के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि जिले में 83 गौठनो में गोबर बेचने के लिए 5 हजार 969 गौपालकों को पंजीकृत किया जा चुका है। जिनसे 96 हजार क्विंटल गोबर खरीद गया और 1 करोड़ 92 लाख की राशि का भुगतान भी किया जा चुका है।
read more: 2 साल बेमिसाल की थीम पर रंगोली से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी मे…
गौठनों में महिला समूह को 520 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट के लिए 1 लाख 65 हजार रुपये भुगतान किए जा चुके हैं। गौठानो में गायों को पौस्टिक चारा के लिए अनेक चारागाहों का निर्माण किया गया है, जिससे दूध उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के घोषणा पत्र में बिजली हाफ वाली बात भी बहुत जोरों पर था जिसे हमने सरकार बनते ही लागू कर दिया था। जिले में अब तक 40 करोड़ रुपये की छूट सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को दी जा चुकी है। साथ ही साथ 100 रुपये प्रति हॉर्स पावर बिजली बिल से 8 हजार 856 किसान लाभान्वित हो चुके हैं।
read more: सरगुजा के 391 और बस्तर संभाग के 1908 गांव में होगी मलेरिया जांच, 3 …
छोटे भूखण्डों का पंजीयन के बारे में मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि एक और बहुत बड़ा मुद्दा चुनाव के समय जोरो पर था, जिसमें पिछली सरकार में 5 डिसमिल से कम भूखण्डों का पंजीयन नहीं होता था, जिसे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने समाप्त कर दिया। जिससे जिले के 6134 लोगों को इसका लाभ मिला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार केवल राम का नाम ही बस लेती थी लेकिन हमने राम नाम के साथ-साथ राम वनगमन पथ को विकसित करने का बीड़ा उठाया। राम वनगमन पथ के तहत 75 स्थलों का चयन किया गया जिसमें बलौदा बाजार जिले का तुरतुरिया को भी शामिल किया गया है। राम वनगमन पथ के लिए 137 करोड़ 45 लाख रुपये की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है।
Follow us on your favorite platform:
CG News Live Today : दो दिवसीय मुंबई दौरे पर…
50 mins agoMP News : सीएम डॉ. मोहन यादव देंगे भोपालवासियों को…
15 hours ago