राज्य में 26.48 लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को दो माह का चावल वितरित | Two months rice distributed to over 26.48 lakh ration card holders in the state

राज्य में 26.48 लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को दो माह का चावल वितरित

राज्य में 26.48 लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को दो माह का चावल वितरित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: April 5, 2020 4:44 pm IST

रायपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश में 4 अप्रैल की स्थिति में 10 हजार 446 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के जरिए 26 लाख 48 हजार 634 राशन कार्डधारकों को अप्रैल और मई माह का खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है।

पढ़ें- एक और कोरोना संक्रमित मरीज को मिली अस्पताल से छुट्टी, अब छत्तीसगढ़ में केवल दो कोरोना पॉजिटिव

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 8 हजार 856 राशन दुकानों में दो माह का और 11 हजार 953 दुकानों में एक माह का खाद्यान्न का भंडारण किया जा चुका है।

पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरगुजा संभाग के सभी कलेक्टरों से क…

प्रदेश में अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन श्रेणी के राशन कार्डाें की संख्या 56 लाख 56 हजार 346 और सामान्य (एपीएल) राशन कार्डाें की संख्या 8 लाख 82 हजार 838 है। प्रदेश में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की संख्या 12 हजार 308 है।
क्रमांक: 108/मरकाम