ट्रक की टक्कर से दो होमगार्ड जवानों की मौत | Two Home Guard jawans killed in truck collision

ट्रक की टक्कर से दो होमगार्ड जवानों की मौत

ट्रक की टक्कर से दो होमगार्ड जवानों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: September 20, 2020 8:52 am IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 20 सितंबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर क्षेत्र स्थित गौरा नहर के निकट रविवार सुबह मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहे दो होमगार्ड जवानों की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोहड़ौर थाने में तैनात होमगार्ड जवान दुर्गेश ओझा (27) और देव प्रसाद सिंह (50) सुबह ड्यूटी पर मोटरसाइकिल से मदाफरपुर जा रहे थे तभी रास्ते में गौरा नहर के निकट तेज रफ़्तार ट्रक की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया। ट्रक को कब्जे में लेकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)