जमीन को लेकर विवाद में खूनी संघर्ष, दो बुजुर्गों की मौत | Two elderly killed in bloody clash over land dispute

जमीन को लेकर विवाद में खूनी संघर्ष, दो बुजुर्गों की मौत

जमीन को लेकर विवाद में खूनी संघर्ष, दो बुजुर्गों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: April 21, 2021 11:08 am IST

महोबा (उत्तर प्रदेश), 21 अप्रैल (भाषा) महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में बुधवार को जमीन को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया जिसमें दो बुजुर्गों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि अजनर थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में बुधवार को जमीन को लेकर विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे से मार-पीट हो गई। इस मारपीटमें चोट लगने से जयहिंद और शंभू (दोनों की उम्र 65-70 साल के बीच है) की मौके पर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुलपहाड़ के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) तेजबहादुर सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है जिसके आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है, दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये गए हैं।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)