मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दिल्ली निवासी दो लोगों की मौत | Two Delhi residents killed in road accident in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दिल्ली निवासी दो लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दिल्ली निवासी दो लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: June 19, 2021 4:00 am IST

मुजफ्फरनगर, 19 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक कार ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को भोपा बाइपास के समीप हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में दिल्ली निवासी जीत सिंह (40) और सम्राट सिंह (32) की मौत हो गयी। दोनों दिल्ली से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल राहुल (23) और कार के चालक अब्बास (35) का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भाषा गोला रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers