भोपाल। प्रदेश में तापमान में गिरावट के साथ ही स्वाइन फ्लू की दहशत फैलने लगी है। जिसके कारण भोपाल में 22 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक युवक विदिशा का रहने वाला था। यहां एक हप्ते में स्वाइन फ्लू के 2 मरीज मिले हैं। वहीं इन घटनाओं के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है।
read more: प्राचार्य, शिक्षक सहित 18 स्टाफ को कारण बताओ नोटिस, डीईओ के निरीक्षण के दौरान नदारद थे सभी.. देखिए
बता दें कि इसके पहले बीते कल सोमवार को ही जबलपुर में भी मेडिकल हॉस्पिटल में एक 32 वर्षीय महिला की स्वाइ्न फ्लू के कारण मौत हो गई थी। लगातार दो दिनों में दो मौतों से प्रदेश में फिर से स्वाइन फ्लू ने अपना खौफ जगा दिया है। इसके पहले भी इसी वर्ष प्रदेश में सैकड़ों मौतें स्वाइन फ्लू से हो चुकी हैं।