प्रतापगढ़ (उप्र), 16 सितंबर (भाषा) जिले के थाना जेठवारा अंतर्गत शमशेर गंज बाज़ार में बुधवार सुबह एक बस से कुचल जाने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पाण्डेय ने बताया कि शमशेर गंज बाज़ार में बस की चपेट में आ जाने से राजेश पटवा के दो बेटों आर्यन (चार) एवं शिवाय (दो) की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार बस चालक बस छोड़ कर फरार हो गया, स्थानीय लोंगों ने बस में तोड़ फोड़ करके शव को चौराहे पर रख कर मुआवजा देने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन पर जाम समाप्त किया।
पुलिस ने बताय कि विधिक कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)