हापुड़ में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत | Two brothers killed in road accident in Hapur

हापुड़ में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत

हापुड़ में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: July 18, 2021 4:36 am IST

हापुड़, 18 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार आधी रात को राष्ट्रीय राजमार्ग-9 गढ़ रोड़ पर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे दो सगे भाइयों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के असौड़ा रोड़ पर रहने वाले दो भाई नीतिन (26) और विपिन (22) देर रात 12 बजे गढ़मुक्तेश्वर से वापस घर लौट रहे थे तभी बाबूगढ़ के उपैड़ा पुल पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाइयों की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। हादसे का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

भाषा

सिम्मी गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)