रायपुर। कांग्रेस-भाजपा के नेताओं के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है। सीएम भूपेश ने जहां केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगाया तो इस पर रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है.. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। रमन ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र की योजनाओं में अड़ंगा CM लगाते हैं।
पढ़ें- न्यू दिल्ली स्वीट्स सील, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया, छापे में लड्डू में चींटी तो रसगुल्लों में …
वहीं रमन के 1 ट्वीट का जवाब 6 मंत्रियों ने दिया है। 6 मंत्रियों ने ट्विटर में रमन पर हमला बोला है। मंत्रियों ने रमनकाल के घोटालों को याद दिलाया है। कांग्रेस ने भी ट्विटर में रमन सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर’ मिठलबरा CM रमन का कच्चा चिट्ठा’ पोस्टर जारी किया है।
पढ़ें- कैट के भारत बंद का छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया समर्थन, पीसीसी चीफ मो…
एक तो चोरी,ऊपर से सीनाजोरी..?
आपने केंद्र में बैठी अपनी पार्टी की सरकार से छत्तीसगढ़ को क्या मदद दिलाई है बताएंगे जनता को? केंद्र न जीएसटी दे रहा है न अपना वादा किया धान खरीद रहा है- इस पर बोलती क्यों बन्द है?
15 साल की गई चोरी के पाई-पाई का हिसाब लेगी जनता थोड़ा ठहर जाइये. https://t.co/EXArXYjOxn pic.twitter.com/3NyImHAGzX— Chhattisgarh Pradesh Congress Sevadal (@SevadalCG) February 25, 2021