पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट, आखिर ऑक्सीजन की कमी से प्रदेश में मौतें कब रुकेगी ? कब ये निष्ठुर सरकार और जिम्मेदार नींद से जागेंगे ? | Tweet of former CM Kamal Nath, when will the deaths stop in the state due to lack of oxygen?

पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट, आखिर ऑक्सीजन की कमी से प्रदेश में मौतें कब रुकेगी ? कब ये निष्ठुर सरकार और जिम्मेदार नींद से जागेंगे ?

पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट, आखिर ऑक्सीजन की कमी से प्रदेश में मौतें कब रुकेगी ? कब ये निष्ठुर सरकार और जिम्मेदार नींद से जागेंगे ?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: April 27, 2021 8:09 am IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है, सीएम ने कहा कि मुरैना, कटनी में अब ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की दुखद मौत हो गई है। आखिर ऑक्सीजन की कमी से प्रदेश में मौतें कब रुकेगी ? कब ये निष्ठुर सरकार और जिम्मेदार नींद से जागेंगे ?

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं, सप्लाई शुरू हो चुकी है, संक्रमण की चेन को जल्द तोड़ेंगे : स्वास्थ्य म…

कब सरकार इन पीड़ित परिवारों की सुध लेगी? क्या अब तक हुई सारी घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच की घोषणा होगी? सरकार के नाकारापन व लापरवाही के कारण हो रही इन घटनाओं की कब मुख्यमंत्री जिम्मेदारी लेकर प्रदेश की जनता से मांफी मांगेंगे ?

ये भी पढ़ें : कोरोना ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को …

वहीं पूर्व CM कमलनाथ ने आज हनुमान जयंती पर पूजा अर्चना की है और प्रदेश की जनता को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की है, अच्छे स्वास्थ्य उन्नति, प्रगति व खुशहाली की भी प्रार्थना की है।