महासमुंद । प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस सिंहदेव ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागीय समीक्षा के उपरांत रायपुर जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मंदिरहसौद का दौरा किया। उन्होंने यहां राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान‘ अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित पेवरब्लाक और फ्लाई ऐश ईट निर्माण यूनिट का निरीक्षण किया और उनके कार्यो की सराहना की।
Inspected the related unit of Chhattisgarh State Rural Livelihood Mission ‘Bihan’ in Raipur yesterday, and interacted with director of Annapoorna Rural Organisation Smt.Sangeeta Sen& other women members, lauding their efforts&assuring all requisite assistance from the Govt’s end. pic.twitter.com/S4UB4Z7WXz
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) January 22, 2019
इस दौरान पंचायत मंत्री सिंहदेव ने कहा कि इसे और विकेन्द्रीकृत और विस्तारित किया जाए साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अन्य विकल्पों को तलाशे ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इससे लाभान्वित हो सके। इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने बिहान में योगदान के लिए ग्राम पंचायत मंदिर हसौद की सरपंच धनमति गायकवाड़ की प्रशंसा भी की।
ये भी पढ़ें –आरकेटीसी ग्रुप के दस से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, टैक्स चोरी की शिकायत
ज्ञात हो कि मंदिरहसौद ग्राम पंचायत में पेवरब्लाक और फ्लाई ऐश ईट निर्माण कार्य से जुड़े अन्नपूर्णा ग्राम संगठन की अध्यक्ष संगीता सेन ने पंचायत मंत्री को समूह की संपूर्ण गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक उनके समूह को करीब 60 लाख रूपए का कार्यादेश प्राप्त हो चुका है और उनके समूह ने 14 लाख रूपए के पेवरब्लाक और फ्लाई ऐश ईट की सप्लाई भी कर दी है और शीघ्र ही शेष आर्डर की सप्लाई भी समूह द्वारा कर दी जाएगी। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायत एंव ग्रामीण विकास आर.पी.मण्डल, आजीविका मिशन के संचालक अभिजीत सिंह, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।