ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत | Truck hits scooty, killing four people

ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत

ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: January 2, 2021 10:04 am IST

औरैया (उत्तर प्रदेश), दो जनवरी (भाषा) जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चिरहौली में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

औरैया की पुलिस अधीक्षक अपर्णा ने बताया कि दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है।

पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान अजीतमल निवासी राज गौतम (23), उसकी बहन प्रीति (20), भतीजा विजय (10) और उसकी भतीजी के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सभी स्कूटी पर भिखमपुर लौट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चिरहौली में विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है, और ट्रक जब्त कर लिया है।

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)