Triple murder case revealed, son of father-in-law killed husband, wife and 10-year-old girl in property dispute

ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा, साढ़ू के बेटे ने संपत्ति विवाद में की थी पति,पत्नी और 10 साल की बच्ची की हत्या

Triple murder case revealed, son of father-in-law killed husband, wife and 10-year-old girl in property dispute

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: September 8, 2021 12:27 pm IST

ग्वालियर, मध्यप्रदेश।  ग्वालियर में ट्रिपल मर्डर का खुलासा हो गया है। संपत्ति विवाद को लेकर साढ़ू के बेटे ने ही की थी तीनों की हत्या। 8 लाख रूपए और जेवरात की भी की थी चोरी।

पढ़ें- भाजपा ने 5 राज्यों में चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान, धर्मेंद्र प्रधान को यूपी का जिम्मा

भतीजे ने दोस्त के साथ मिलकर वारदत को अंजाम दिया था। दो दिन पहले हुई थी तीन लोगों की हत्या।

पढ़ें- जेल में लगी भीषण आग की चपेट में आए 41 कैदी जिंदा जले, 39 घायल, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

जगदीश पाल, पत्नी सरोज ओर 10 साल की बेटी की हत्या हुई थी।

पढ़ें- अभिनेता अक्षय कुमार की मां का निधन, एक्टर ने सोशल मीडिया में बयां किया दर्द 

मृतक का मुख्य बाजार में एक करोड़ की कीमत का मकान था।

 
Flowers