बेजुबानों पर बेलगाम वाहनों का कहर, हफ्तेभर में फिर 12 मवेशियों की मौत | Bilaspur Cattle , Cow Killed, Trailer trampled 12 cattle, all killed

बेजुबानों पर बेलगाम वाहनों का कहर, हफ्तेभर में फिर 12 मवेशियों की मौत

बेजुबानों पर बेलगाम वाहनों का कहर, हफ्तेभर में फिर 12 मवेशियों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: October 1, 2019 4:37 am IST

बिलासपुर। तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर बेजुबानों पर टूटा है। मस्तूरी के लावर-दर्रीघाट में सोमवार देर रात बेलाम ट्रेलर ने 12 मवेशियों को रौंद दिया। मौके पर सभी की मौत हो गई। आरोपी ट्रेलर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें हफ्तेभर के भीतर मवेशियों को रौंदने की ये दूसरी घटना है।

पढ़ें- फिर से 14 दिन के लिए अमित जोगी को भेजा गया जेल, कोर्ट ने खारिज की ज…

इससे पहले जांजगीर में अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठीं 12 गायों को रौंद दिया था। इस घटना में भी सभी मवेशियों की मौत हो गई थी। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ हाइवे पर जमकर प्रदर्शन किया था।

पढ़ें- कांग्रेस ने की शहरवासियों से अपील, आधा ही जमा करें संपत्ति कर, कांग…

प्रशासन पर वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई । लेकिन इस हादसे को हफ्तेभर भी नहीं बीता कि ये दूसरा हादसा हो गया। बहरहाल इस मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, 5 युवतियां और 2 युवक धरे गए.. देखिए

स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार

 
Flowers