शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2 से 21 मार्च तक टूर्नामेंट, सचिन से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल | Tournament from 2 to 21 March at Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2 से 21 मार्च तक टूर्नामेंट, सचिन से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2 से 21 मार्च तक टूर्नामेंट, सचिन से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी होंगे शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : January 30, 2021/12:51 pm IST

रायपुर। राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में मार्च माह में प्रस्तावित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज वर्ल्ड टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में अपर परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा आज चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप प्रायवेट लिमिटेड मुम्बई को सहमति पत्र भेजा गया है।

पढ़ें- इन चार शहरों में 15 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू, इस सरकार…

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए टूर्नामेंट के आयुक्त प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर से पूर्व में ही दूरभाष पर चर्चा के बाद अपनी सहमति दी गई है।

पढ़ें- राजधानी के 40 फीसदी भाग में आज नहीं होगी पानी क…

यह टूर्नामेंट 2 मार्च से 21 मार्च तक नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस टूर्नामेंट में पूर्व राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस खेल आयोजन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड कंट्रोल द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है और इस कार्यक्रम के लिए भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से सहमति प्राप्त हो गई है।

पढ़ें- नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट ने मोतीलाल वोरा के खि..

सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता और छत्तीसगढ़ में पर्यटन तथा निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सहमति दी गई है। छत्तीसगढ़ में इस टूर्नामेंट का आयोजन परिवहन एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। टूर्नामेंट में इंडिया, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज सहित लंका की टीम भाग लेंगी, जिसमें क्रिकेट के प्रख्यात पूर्व खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदूलकर, जॉन्टी रोड्स, ब्रेटली, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन जैसे खिलाड़ी होंगे। गावस्कर की कंपनी प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा आयोजित और प्रचारित होने के साथ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा समर्थित है।

पढ़ें- पखांजूर में नक्सली फायरिंग में डीआरजी का जवान शहीद, 1 ग्रामीण भी घायल

यह आयोजन रायपुर को देश के एक ऐसे शहर के रूप में स्थापित करेगा, जो सुशासन के माध्यम से महामारी को नियंत्रित करने में कामयाब रहा है। ज्ञातव्य है कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष आईपीएल यूएई में आयोजित हुआ। इस टूर्नामेंट के आयोजन से रायपुर कोरोना महामारी के काल में क्रिकेट की मेजबानी करने वाला देश का पहला शहर होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे।