रायपुर। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि छत्तीसगढ़ में फिर से लॉकडाउन किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मुताबिक ‘सीएम बघेल के साथ मंत्रियों की बैठक में लॉकडाउन पर चर्चा होगी।
पढ़ें- कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक, लॉकडाउन या टोटल लॉकडाउन पर हो सकती है चर्चा, उधर सीएम बघेल भी करेंगे …
‘लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री ही निर्णय करेंगे। वर्तमान में लोग लॉकडाउन के पक्ष में हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह लॉकडाउन से कोरोना की चेन का टूटना है। फिर भी हम मानते हैं कि लॉकडाउन संक्रमण को रोकने का ठोस उपाय नहीं’।
पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर CM भूपेश ने बुलाई मंत्रियों और अधिका.
आपको बता दें रायपुर कलेक्टर ने भी आपात बैठक बुलाई है। बैठक में कोरोना को लेकर लॉकडान या टोटल लॉकडाउन पर चर्चा हो सकती है। व्यापारियों से पहले ही इसे लेकर रायशुमारी कर ली गई है।
पढ़ें- वनरक्षक ने रेंजर की कर दी बोलती बंद.. अवैध कटाई पर ली ऐसी क्लास.. व…
उधर सीएम बघेल ने भी शाम 4 बजे अफसरों की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में कोरोनो को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं।