बालाघाट में टिड्डी दल की दस्तक, 10 से ज्यादा गांव को पहुंचाया नुकसान, टिड्डियों को भगाने के प्रयास में जुटा प्रशासनिक अमला | tiddi dal knock in Balaghat, damage to more than 10 villages

बालाघाट में टिड्डी दल की दस्तक, 10 से ज्यादा गांव को पहुंचाया नुकसान, टिड्डियों को भगाने के प्रयास में जुटा प्रशासनिक अमला

बालाघाट में टिड्डी दल की दस्तक, 10 से ज्यादा गांव को पहुंचाया नुकसान, टिड्डियों को भगाने के प्रयास में जुटा प्रशासनिक अमला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: May 28, 2020 8:12 am IST

बालाघाट, मध्यप्रदेश। टिड्डी दल महाराष्ट्र के तुमसर होते हुए बालाघाट तक पहुंच चुका है। 10 से ज्यादा गांव को टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन ने फसल बचाने के लिए किसानों को अलर्ट किया है। बतां दे प्रभावित गांव महाराष्ट्र की सीमा से लगे हुए हैं। प्रशासनिक अमला टिड्डियों को भगाने के प्रयास में जुटा है। 

पढ़ें- 8 लाख के इनामी नक्सली का सरेंडर, प्लाटून का डिप्टी कमांडर कई वारदातों में था शामिल

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में भी प्रशासन टिड्डियों को लेकर अलर्ट जारी किया है। टिड्डी दल राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्य तक पहुंच गया है। इसके छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश की संभावना को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया है। कृषि विभाग के अधिकारियों को टिड्डी दल के प्रकोप की रोकथाम के लिए किसानों को आवश्यक मार्गदर्शन एवं दवाओं के छिड़काव के बारे में भी जानकारी देने के कहा गया है।

पढ़ें- प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेज के 15 जूनियर डॉक्टर्स ने इस्तीफा दिया, कोर…

छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती जिले कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने सभी जिला कलेक्टरों को टिड्डी दल के नियंत्रण हेतु आपदा प्रबंधन मद से आवश्यक व्यवस्था करने को कहा है।

पढ़ें- निगम के 800 ठेका सफाईकर्मी हड़ताल पर, 2 महीने से वेतन नहीं मिलने से…

टिड्डी दल के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा इनके नियंत्रण हेतु कृषकों को आवश्यक सलाह दिए जाने के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।