Three years of Congress government completed in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे.. सीएम बघेल ने दूधाधारी मठ में पूजा-अर्चना कर की प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

Three years of Congress government completed in Chhattisgarh

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: December 17, 2021 11:17 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के आज तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सीएम ने बघेल दूधाधारी मठ पहुंचे और यहां पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि, क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
मुख्यमंत्री राम पांचाल मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की, यहां भगवान राम अपने तीनो भाइयों एवं माता सीता के साथ विराजे हैं। मुख्यमंत्री बघेल गौ पूजन में भी शामिल हुए। उन्होंने गौ माता को माला पहना कर चारा खिलाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ रामसुन्दर दास, कोटमीसोनार महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास जी, रतनपुर महामंडलेश्वर दिव्यकान्त दास जी एवँ मठ के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में तीन साल पूरा होने पर कांग्रेस प्रदेश भर में उत्सव मनाएगी। इस खास मौके पर सरकारी योजनाओं का जनता में प्रचार प्रसार करने के लिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

पढ़ें- जब बलात्कार रोका न जा सके, तो लेटो और मज़े लो.. कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक के विवादित बयान से बवाल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने इन तीन साल में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना,नरवा-गरवा-घुरूवा-बारी जैसी योजनाएं लांच की। वहीं किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, वन अधिकार पट्टा दिया गया। इसी तरह तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक जैसी कई योजनाओं का फायदा प्रदेश के हर वर्ग की जनता को मिल रहा है।

पढ़ें- 8 मंजिला इमारत की चौथी मंजिल में लगी भीषण आग.. 27 लोगों की मौत की आशंका

 

 

 

 
Flowers