नीलवाया एम्बुश में शामिल 3 नक्सली गिरफ्तार, डीडी न्यूज़ के कैमरापर्सन की हुई थी मौत | Three Naxalites were involve in the nilwaya ambush arrested in Dantewada

नीलवाया एम्बुश में शामिल 3 नक्सली गिरफ्तार, डीडी न्यूज़ के कैमरापर्सन की हुई थी मौत

नीलवाया एम्बुश में शामिल 3 नक्सली गिरफ्तार, डीडी न्यूज़ के कैमरापर्सन की हुई थी मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: January 8, 2019 12:57 pm IST

दंतेवाड़ा। बस्तर में पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नीलावाया एम्बुश में शामिल 3 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। नक्सलियों के लगाए एम्बुश में 3 पुलिस कर्मी शहीद हुए थे, साथ ही डीडी न्यूज के कैमरापर्सन की भी मौत हो गई थी।

एम्बुश में शामिल रहे इन नक्सलियों को अरनपुर पुलिस और CRPF-111 बटालियन ने बर्रेम के जंगलों से गिरफ्तारी किया। बता दें कि पिछले वर्ष 30 अक्टूबर को दंतेवाड़ा के नीलवाया में नक्सलियों ने एम्बुश लगाया हुआ था। इस दौरान हुए मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए थे, जबकि डीडी न्यूज़ का कैमरापर्सन गंभीर रुप से घायल हो गया था।

यह भी पढ़ें : चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में नई बेंच 10 जनवरी को करेगी अयोध्या मामले की सुनवाई 

कैमरापर्सन को प्राथमिक चिकित्सा के लिए जवान ले जा रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया था। यह हमला उस वक्त हुआ था जब दिल्ली दूरदर्शन की एक टीम जंगल के भीतर सुरक्षा बलों के साथ उनकी गतिविधियों का कवरेज करने के लिए पहुंची थी।

 
Flowers