1 लाख रुपए के इनामी नक्सली समेत 3 गिरफ्तार | Three lakh including Rs 1 lakh prize naxalite

1 लाख रुपए के इनामी नक्सली समेत 3 गिरफ्तार

1 लाख रुपए के इनामी नक्सली समेत 3 गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: May 30, 2017 6:58 am IST

 

दंतेवाड़ा के किरंदुल इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक लाख रुपए के ईनामी हिड़मा जनताना सरकार कमेटी के अध्यक्ष समेत कुल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हिरोली इलाके में नक्सलियों की बैठक चल रही है। जिसके बाद किरंदुल थाने से पुलिस की पार्टी सर्चिंग के लिए निकली। पुलिस फोर्स को आता देखकर नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी जमकर फायरिंग की और दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी जारी रही। लेकिन ग्रामीणों को सामने रख नक्सली भागने में कामयाब हो गए। इसी दौरान पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्त में ले लिया। जिनमें एक नक्सली हिड़मा जनताना सरकार कमेटी का अध्यक्ष है और उस पर एक लाख रुपए का ईनाम है। पुलिस के मुताबिक ये नक्सली पिछले छह साल से नक्सलियों के लिए काम कर रहा था और किरंदुल थाने में उसके खिलाफ तेरह मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।