भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर मध्यप्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। यहां 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक राजकीय शोक घोषित किया गया है। मुख्य सचिव भोपाल ने इसके आदेश जारी किए हैं। सभी कमिश्नर और कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें:इस विश्वविद्यालय में होगी ‘रामचरितमानस और रामायण में विज्ञान’ की पढ़ाई, पढ़ाया जाएगा कैसे समुद्र …
मुख्य सचिव भोपाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार मोतीलाल वोरा, पूर्व मुख्यमंत्री, अविभाजित मध्यप्रदेश शासन का निधन आज दिनांक 21/12/2020 को हो गया है। उनके दुखद निधन पर राज्य शासन द्वारा दिनांक 21/12/2020 से दिनांक 23/12/ 2020 तक सीन दिवस का राजकीय शोक घोषित किया गया है। राजकीय शोक की अवधि में राज्य में स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।
ये भी पढ़ें: पहली से 8वीं तक स्कूल खोलने की इजाजत देने की मांग, प्रदेशभर के निजी…