रायपुर। दंतेवाड़ा में हो रहे उपचुनाव के कारण किरंदुल से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली पैसेंजर का संचालन जगदलपुर तक ही करने के निर्देश जारी किए गए हैं। माओवादी प्रभावित दक्षिण बस्तर के किरंदुल, दंतेवाड़ा और डीलमिली इलाकों से होकर गुजरने के दौरान माल गाड़ियों के लिए लुक एंड प्रोसीड का आदेश दिया गया था।
ये भी पढ़ें — दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर व समाजसेवी डॉ प्रभूदत्त खेड़ा का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख और दी श्रद्धांजलि
बता दें कि नक्सली 22 से 28 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मना रहे हैं जबकि 30 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक 50 वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान कर चुके हैं। इस बीच दिन में किरंदुल तक जाने और वापस आने वाली नाइट एक्सप्रेस के फेरों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों ने इस दौरान आरक्षण करवाया है उनके टिकट को निरस्त करने के साथ ही पैसे वापस लौटाये जाएंगे।
ये भी पढ़ें — श्रद्धालुओं को लेकर ‘गयाजी’ रवाना हुई ट्रेन, मंत्री पीसी शर्मा का तंज ‘इन कामों के बाद भी सरकार हिंदू विरोधी है तो ठीक है’
वहीं दूसरी तरफ कोरापुट रायगड़ा रेल मार्ग से होते हुए जगदलपुर तक आने वाली हावड़ा जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस 24 सितंबर से 3 अक्टूबर तक यहां नहीं आएगी। बताया गया है कि संबलपुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है जिसकी वजह से ही रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में फेरबदल किया है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/ff7QT_SE6oc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>