प्रदेश के राजीव भवन में बैठेंगे आज ये मंत्री, कार्यकर्ताओं की सुनेंगे शिकायत | This minister will listen to the complaints of workers, Rajiv Bhawan in the state today.

प्रदेश के राजीव भवन में बैठेंगे आज ये मंत्री, कार्यकर्ताओं की सुनेंगे शिकायत

प्रदेश के राजीव भवन में बैठेंगे आज ये मंत्री, कार्यकर्ताओं की सुनेंगे शिकायत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: June 10, 2019 1:52 am IST

रायपुर। खाद्य एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर आज दोपहर एक बजे राजीव भवन में बैठेंगे। मंत्री अकबर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे, और मंगलवार को राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल राजीव भवन में बैठेंगे। बता दें, कि पीसीसी ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं, कि वे हफ्ते में एक-एक दिन राजीव भवन में बैठकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनें और तत्काल निराकरण करें।

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा पर केंद्र सरकार सख्त, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

इसी कड़ी में अब तक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खेल मंत्री उमेश पटेल और पीएचई मंत्री गुरु रुद्रकुमार राजीव भवन में बैठकर कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनकर उसपर कार्रवाई कर चुके हैं। जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोला भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला, लक्ष्य का 

वहीं सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे का आज तीसरा दिन है। जहां वे लगातार पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मंथन कर रहे हैं। राज्य में नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी सीएम भूपेश बघेल का ये दौरा अहम माना जा रहा है। इसके साथ ही भूपेश मंत्रिमंडल के विस्तार की भी सुगबुगाहट हैं। इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया से बघेल की चर्चाएं जारी है।

 

 
Flowers