पूरा दिन बीतने के बाद भी नही खुला यह मुख्यमार्ग, नाले पर बनी पुलिया में भिड़ गए दो ट्रेलर, रास्ता हुआ जाम | This gateway did not open even after the end of the day, two trailers clashed in the culvert on the drain

पूरा दिन बीतने के बाद भी नही खुला यह मुख्यमार्ग, नाले पर बनी पुलिया में भिड़ गए दो ट्रेलर, रास्ता हुआ जाम

पूरा दिन बीतने के बाद भी नही खुला यह मुख्यमार्ग, नाले पर बनी पुलिया में भिड़ गए दो ट्रेलर, रास्ता हुआ जाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: October 2, 2019 12:14 pm IST

बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर और ऊर्जाधानी कोर​बा को जोड़ने वाला मुख्यमार्ग बीते लगभग 13 घंटे से बाधित है। जो अब तक पूरी तरह चालू नहीं हो पाया है। धनुहार नाले पर बने छोटे पुल जो कि सिंगल लेन है, उसी जगह पर दो ट्रेलर ​आमने सामने ​से भिड़ गए हैं। जिसके कारण यहां से यायातात प्रभावित हो रहा है।

ये भी पढ़ें — बॉलीवुड की इस विदेशी एक्ट्रेस ने बताई आपबीती, ‘मेरा कसकर हाथ पकड़ा….वो डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था’

बैकुंठपुर से कोरबा जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है, साथ ही दो पहिया छोड़ कर बड़ी गाड़ियां यहां से नही निकल पा रही हैं जिसके कारण पुलिया के दोनों ओर बड़ी गाड़ियों की लाइन लग गई है। हालाकि कुछ गाड़ियों को चिरमिरी और बचरापोड़ी के रास्ते बैकुंठपुर लाया जा रहा।

ये भी पढ़ें — सब्जी की पन्नी से लेकर बर्थडे केक की चाकू पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है सिंगल यूज प्लास्टिक

जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह चार बजे हुआ जब पुलिया आगे पार करने के चक्कर में दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। इस घटना में किसी के जान की हानि तो नही हुई लेकिन यह मार्ग बाधित जरूर हो गया। घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है, वहीं अंबिकापुर से क्रेन बुलाई गई है लेकिन वे अब तक नही पहुंची है। बता दें कि इस नाले पर आये दिन हादसे होते रहते हैं।

ये भी पढ़ें — एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे शिक्षाकर्मी, जानिए क्या है मांगें…

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/t-iO72TLIM0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers