बैकुंठपुर। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर और ऊर्जाधानी कोरबा को जोड़ने वाला मुख्यमार्ग बीते लगभग 13 घंटे से बाधित है। जो अब तक पूरी तरह चालू नहीं हो पाया है। धनुहार नाले पर बने छोटे पुल जो कि सिंगल लेन है, उसी जगह पर दो ट्रेलर आमने सामने से भिड़ गए हैं। जिसके कारण यहां से यायातात प्रभावित हो रहा है।
ये भी पढ़ें — बॉलीवुड की इस विदेशी एक्ट्रेस ने बताई आपबीती, ‘मेरा कसकर हाथ पकड़ा….वो डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था’
बैकुंठपुर से कोरबा जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है, साथ ही दो पहिया छोड़ कर बड़ी गाड़ियां यहां से नही निकल पा रही हैं जिसके कारण पुलिया के दोनों ओर बड़ी गाड़ियों की लाइन लग गई है। हालाकि कुछ गाड़ियों को चिरमिरी और बचरापोड़ी के रास्ते बैकुंठपुर लाया जा रहा।
ये भी पढ़ें — सब्जी की पन्नी से लेकर बर्थडे केक की चाकू पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है सिंगल यूज प्लास्टिक
जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह चार बजे हुआ जब पुलिया आगे पार करने के चक्कर में दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। इस घटना में किसी के जान की हानि तो नही हुई लेकिन यह मार्ग बाधित जरूर हो गया। घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है, वहीं अंबिकापुर से क्रेन बुलाई गई है लेकिन वे अब तक नही पहुंची है। बता दें कि इस नाले पर आये दिन हादसे होते रहते हैं।
ये भी पढ़ें — एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे शिक्षाकर्मी, जानिए क्या है मांगें…
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/t-iO72TLIM0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
6 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
21 hours ago