प्रदेश के आगामी बजट के लिए कल होगा मंथन, सीएम के सा​थ योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रहेंगे मौजूद, पांचो समितियां रखेंगी रिपोर्ट | There will be a brainstorm tomorrow for the upcoming budget of the state,

प्रदेश के आगामी बजट के लिए कल होगा मंथन, सीएम के सा​थ योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रहेंगे मौजूद, पांचो समितियां रखेंगी रिपोर्ट

प्रदेश के आगामी बजट के लिए कल होगा मंथन, सीएम के सा​थ योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रहेंगे मौजूद, पांचो समितियां रखेंगी रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: February 17, 2020 5:17 pm IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के आने वाले बजट पर मंगलवार को मंथन होगा। सीएम कमलनाथ के साथ योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया कार्यशाला में बजट पर मंथन करेंगे। कार्यशाला मिंटो हाॅल में होगी, कार्यशाला में बजट को लेकर बनाई गई पांचों समितियों की रिपोर्ट रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें:प्रदेश में नही लागू होगा एनपीआर, जनगणना के दौरान नही पूंछी जाएगी खानदानी जानकारी

हर रिपोर्ट पर सीएम कमलनाथ और अहलूवालिया समिति सदस्य और विभागीय अफसरों के साथ समितिवार मंथन करेंगे। बजट का खाका तैयार करने के लिए सरकार ने पांच समितियों का गठन किया था, इन समितियों में वरिष्ठ अफसरों को रखा गया था।

ये भी पढ़ें: कर्मा परिवार को अलर्ट जारी, फरसपाल इलाके में AK47 हथियारों से लैस न…

मंगलवार को होने वाली बैठक में खास बात ये रहेगी कि सीएम कमलनाथ और अहलूवालिया वैकल्पिक वित्तीय प्रबंधन पर खास फोकस करेंगे। इसमें इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि प्रदेश की जनता पर टैक्स का बोझ नहीं बढ़े और सरकार का खजाना भी पहले की तुलना में अधिक भरे।

 
Flowers