हमीरपुर (उप्र), 13 दिसंबर (भाषा) हमीरपुर जिले में चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने रंजिश के चलते एक युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी कथित रूप से हत्या कर दी।
चिकासी के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनोद कुमार ने रविवार को कहा, ‘अपने चचेरे भाई की शादी के लिए मंडप का सामान लेकर जिगनी गांव से शनिवार को बिलगंव डांडा गांव लौट रहे बाइक सवार अमित (21) को धीर सिंह ने ट्रैक्टर से कथित रूप से कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस घटना में अमित के साथ बाइक पर पीछे बैठा युवक मामूली रूप से घायल हो गया।’
उन्होंने कहा, ‘जांच में पाया गया कि अमित और धीर सिंह के बीच कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।’
कुमार ने बताया कि इस सिलसिले में धीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।
भाषा सं आनन्द वैभव सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)