छात्रा पर चाकू से हमला कर युवक ने लगाई फांसी, दूसरी घटना में छात्र ने काटा हाथ की नस, दोनों की हालत नाजुक | The young man hanged after attacking the student with a knife, in the second incident, the student cut the arm of the hand

छात्रा पर चाकू से हमला कर युवक ने लगाई फांसी, दूसरी घटना में छात्र ने काटा हाथ की नस, दोनों की हालत नाजुक

छात्रा पर चाकू से हमला कर युवक ने लगाई फांसी, दूसरी घटना में छात्र ने काटा हाथ की नस, दोनों की हालत नाजुक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : October 4, 2019/10:56 am IST

कोरिया। जिले के सोनहत में एक छात्रा पर चाकू से हमला करने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मामला सोनहत थाना क्षेत्र के कटगोड़ी का है, जहां पहले तो युवक सुरेश राजवाड़े ने छात्रा पर हमला किया उसके बाद खुद जाकर फांसी पर झूल गया। वहीं एक अन्य मामले में एक छात्र ने अपने हाथ की नस काट ली है।

ये भी पढ़ें — हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण स्टे पर सिंहदेव ने कहा, जनसंख्या के आधार पर दिया जा रहा आरक्षण, कोर्ट में रखेगें अपना पक्ष

वहीं हमले में घायल छात्रा की स्थिति भी नाजुक है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्रा हाईस्कूल कटगोड़ी में 11वीं में पढ़ती थी। जानकारी के अनुसार छात्रा के भाई ने दो दिन पहले युवक सुरेश राजवाड़े की पिटाई की थी। जिसके बाद लड़के ने छात्रा पर चाकू से हमला किया था।

ये भी पढ़ें — भतीजे से ही प्यार कर बैठी चाची, पति बना रोड़ा तो उतारा मौत के घाट, फिर जो हुआ उसे जानकर कांप उठेगी रूह

इसके अलावा स्कूल छात्र से जुड़ी एक और खबर आयी है जहां जिले से लगे जमगहना हाईस्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र संदीप साहू ने अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। इस छात्र की भी हालत गंभीर है जिसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार त्रैमासिक परीक्षा के दौरान नकल करते पाये जाने पर शिक्षक ने छात्र को फटकार लगाई थी। जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठा लिया।

ये भी पढ़ें — बालाकोट एयर स्ट्राइक पर एयरफोर्स ने जारी की प्रमोशनल फिल्म, ​वीडियो में देखिए कैसे हुए आतंकी कैंप तबाह

बता दें कि एक ही समय में जिले से दो स्कूल छात्रों के इस कदम से स्कूलों में गहमा गहमी का वातावरण बन गया है। छात्र की आत्महत्या और एक छात्र के आत्महत्या के प्रयास ने स्कूल शिक्षा विभाग को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

ये भी पढ़ें — चित्रकोट में निर्दलीय प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, अब इन 6 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Vq34y1rwGqE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>