श्रद्धालुओं को लेकर 'गयाजी' रवाना हुई ट्रेन, मंत्री पीसी शर्मा का तंज 'इन कामों के बाद भी सरकार हिंदू विरोधी है तो ठीक है' | The train left for 'gaya ji ' with devotees, Minister PC Sharma's stance

श्रद्धालुओं को लेकर ‘गयाजी’ रवाना हुई ट्रेन, मंत्री पीसी शर्मा का तंज ‘इन कामों के बाद भी सरकार हिंदू विरोधी है तो ठीक है’

श्रद्धालुओं को लेकर 'गयाजी' रवाना हुई ट्रेन, मंत्री पीसी शर्मा का तंज 'इन कामों के बाद भी सरकार हिंदू विरोधी है तो ठीक है'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: September 23, 2019 6:11 am IST

भोपाल। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि नर्मदा ट्रस्ट और पुजारियों का मानदेय जैसे कई बड़े काम करने के बाद भी सरकार हिंदू विरोधी है तो ठीक है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि झाबुआ उपचुनाव कांग्रेस जीतेगी, जेपी कुछ भी कर ले सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें —  भाजपा प्रत्याशी और दंतेवाड़ा कलेक्टर ने किया मतदान, 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान, इन केंद्रों में पड़ा सिर्फ 1-1 वोट

वहीं राजधानी से आज तीर्थ दर्शन योजना के तहत गया जी के लिए ट्रेन रवाना ​की गई। 3 दिवसीय यात्रा में 1000 श्रद्धालुओं को इस योजना का फायदा मिलेगा। यात्रा में प्रदेश के अलग अलग जिलों से श्रद्धालु शामिल हुए हैं। इस दौरान मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि श्राद्ध पक्ष के चलते विशेष ट्रेन के माध्यम से गया जी के दर्शन कराए जाएंगे।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/mkbx_-ORw3A” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers