The target of purchasing more than 92 lakh metric tons of paddy

92 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदी का लक्ष्य.. मंत्री चौबे ने दी अहम जानकारी

92 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदी का लक्ष्य.. मंत्री चौबे ने दी अहम जानकारी The target of purchasing more than 92 lakh metric tons of paddy .. Minister Choubey gave important information

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: August 10, 2021 5:18 pm IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के मुताबिक आगामी धान खरीदी के लिए विस्तृत चर्चा हुई है।

पढ़ें- अमेरिका की गलियों से गुजरी छत्तीसगढ़ की झांकी.. ‘घड़ी चौक’ के साथ दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा

मंत्री चौबे के मुताबिक बारदाने के लिए जूट कमिश्नर को पत्र लिखा जाएगा।  विभाग खुले बाजार से भी बारदाने खरीदेगा। सहकारी समितियों की मांगों पर भी चर्चा हुई।

पढ़ें- ओलंपिक में दिख सकता है क्रिकेट का जलवा, लगेंगे चौके-छक्के, तैयारी में जुटा ICC

वर्तमान धान के जल्द निष्पादन पर भी बातचीत हुई। वहीं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मुताबिक पिछले साल 92 लाख मीट्रिक धान खरीदी हुई है।

पढ़ें- विदेशी साबुन से भर दी थी इस अंडरवर्ल्ड डॉन ने रुखसाना सुल्ताना की कार..

इस वर्ष इससे ज्यादा धान खरीदी की जाएगी। धान उठाव को लेकर परिवहन व्यवस्था और बेहतर की जाएगी।